कलश का हमारे धार्मिक अनुष्ठानों या शादी ब्याह एक महत्वपूर्ण स्थान है ...शास्त्रों के अनुसार कलश को सुख समृद्धि , ऐश्वर्य और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है .....बिना कलश स्थापना के कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूरा नहीं होता...एक सादा सा लोटा पानी पीने के काम आता है तो वही उसमे आम का पल्लव और हल्दी कुमकुम का स्वस्तिक बनाकर लाल पीला कलावा बांधकर उसे पूजन मे भी उपयोग होता है.....नौरात्र हो या कोई पूजन कलश स्थापना सबसे पहले की जाती है इसके पश्चात पूजन ............कभी ये कलश मिट्टी का तो कभी फूले पीतल के लोटे का पर मान्यता दोनों की अपनी अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है ......पूजा करते समय कलश जहां स्थापित करना हो, वहां हल्दी से अष्टदल बनाया जाता है। उसके ऊपर चावल रखे जाते हैं। चावल के ऊपर कलश रखा जाता है। कलश में जल, दूर्वा, चंदन, पंचामृत, सुपारी, हल्दी, चावल, सिक्का, लौंग, इलायची, पान, सुपारी आदि शुभ चीजें डाली जाती हैं। इसके बाद कलश के ऊपर स्वस्तिक बनाया जाता है। कलश के ऊपर आम के पत्तों के साथ नारियल रखा जाता है। कुछ लोग कलश पर नारियल को लाल कपड़े से लपेट कर रखते हैं। इसके ...